प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जनपद के 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो गई है। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ने बताया कि 3 जनवरी को जिले के 56 स्कूलों में वैक्सीन लगाई किया जाएगी। प्रथम फेज में जिले के 27743 बच्चों को स्कूल, कॉलेजों में वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी।
15 से 18 आयु के वे बच्चे जिनकी जन्म तिथि 31 दिसम्बर 2007 तक है, उनका कोविड.19 टीकाकरण किया जाना है। जनपद के सभी सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में टीकाकरण किया जाना है। जिस हेतु सभी पात्र लाभार्थियों को आधार कार्ड साथ में लाना आवश्यक है, जिन छात्र छात्राओं के पास आधार कार्ड उपलब्ध न हो उनकी नम्बर युक्त स्कूल पहचान पत्र व एक मोबाइल नम्बर जिस पर कि पूर्व में चार से अधिक लाभार्थी पर्जीकृत न हो, लाना आवश्यक है।
सभी पात्र लाभार्थी अपने नजदीकी स्कूल टीकाकरण सत्र पर जा कर टीकाकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी
अपने विद्यालय/नजदीकी विद्यालय आशा तथा एएनएम से सम्पर्क कर सकते हैं।