फोटो-पैट्रोल-डीजल की कीमतों मे बेहताशा बृद्धि के खिलाफ केन्द्र सरकार का पुतला जलाते सीमांत कांग्रेसजन ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पेट्रोलियम पदार्थो की बेहताशा बृद्धि से गुस्साए सीमांत कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा ।
सीमांत नगर जोशीमठ मे नगर व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते तहसील प्रांगण मे पंहुचकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कहा है कि केन्द्र सरकार वर्ष 2014से लगातार पैट्रोलियम पदार्थो मे अनुचित बढोत्तरी कर देश के आम नागरिको के साथ घोर अन्याय कर रही है। कोविड-19 के कारण जहाॅ पूरे देशवासी आर्थिकी के लिए जूझ रहे है वही पैट्रेाल व डीजल के दामो मे बेहताशा बृद्धि ने आम लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि उत्तराख्ंाड प्रदेश जिसका मुख्य आर्थिकी का स्रोत ही पर्यटन ब्यवसाय है। और पर्यटन व तीर्थाटन ब्यवसाय से जुडे हजारों लोग भुखमरी के कगार पर है ऐसे मे डीजल-पैट्रोल के रोज-रोज दाम बढने से पूरे राज्यवासियों मे भारी आक्रोष है।
ज्ञाापन मे 5मार्च 2020 के बाद पैट्रोल व डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क मे की गई बढोत्तरी को तत्काल वापस लिए जाने के निर्देष केन्द्र सरकार को देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए मुख्य चैराहे पर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।
पुतला दहन व ज्ञापन देने वालों मे नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी , नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवश्वरी साह, बरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद थपलियाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विक्रम सिंह भुज्वांण ,कांगेस नेत्री मीना डिमरी ,संतोष पवंार , हरेन्द्र राणा, महेन्द्र सिह, युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री मानवेन्द्र राणा ,ब्लाक महामंत्री दिगंबंर सिह ,सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।












