थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बेसिक से एलटी में आये करीब 7000 शिक्षकों ने सरकार के द्वारा चयन, प्रोन्नत वेतन का लाभ ना मिल पाने से आक्रोशित शिक्षकों ने इसके लिए आन्दोलन का बिगुल बजाते हुए आनलाइन एक बैठक की। जिसमें एक संयोजक मंडल का गठन किया गया। इसके तहत देवेंद्र सगोई एवं जयंती प्रसाद सिलोडी को संयोजक मंडल का मुख्य संयोजक व संरक्षक चुना गया है।
प्रदेश भर के बेसिक से माध्यमिक के एलटी संवर्ग में समायोजित शिक्षकों की रविवार की देर रात्रि एक आनलाइन बैठक आयोजित हुई। जिसमें चयनित एवं प्रोन्नत वेतनमान पर चर्चा की गई। इस संबंध में प्रोन्नत शिक्षक राजकुमार ने बताया बैठक में कहां गया कि 2009 से बेसिक शिक्षकों को एलटी ग्रेड में समायोजित तो किया गया, किंतु उन्हें 11 वर्ष गुजर जाने के बाद भी चयनित वेतनमान नहीं दिया जा सका है। जिससे प्रदेश भर के 7 हजार से अधिक शिक्षकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
बैठक में बताया गया कि शिक्षा निदेशालय के द्वारा चयन प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने के लिए 3ं-3 बार प्रस्ताव सरकार को भेज चुका हैं। इसके साथ ही शिक्षकों की याचिका पर हाईकोर्ट ने भी सरकार को प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने के आदेश दिए हैं बावजूद इसके आज तक भी उन्हें प्रोन्नत वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। बैठक में संयोजक मंडल के मुख्य संयोजक जयंती प्रसाद सिलोड़ी के बताया कि इस मांग को लेकर प्रोन्नत शिक्षकों का शिष्ठमंडल पिछले वर्षों अब तक तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री से इस मामले में भेंट कर चुका हैं।किंतु उनके द्वारा भी उन्हें कोरे आश्वासन ही मिले हैं। बताया कि इस मांग को राजकीय शिक्षक संगठन भी लगातार उठाता आ रहा हैं।
इसके साथ ही इसी अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में शिक्षा सचिव के साथ हुई बैठक के कार्यवृत्त में चयन, प्रोन्नत का आदेश जारी करने का बिन्दु कार्यवाही हेतु रखा गया है। परन्तु अब तक शासनादेश जारी नही हो पाया हैं। बताया कि पिछले दिनों संपन्न विधानसभा सत्र में विधायक धन सिंह नेगी ने बेसिक से एलटी में आये शिक्षकों को चयनएप्रोन्नत वेतनमान विषयक प्रश्न सदन में उठाया गया है। बैठक में तय किया गया कि सभी विकल्पों पर प्रयास किए जाने के बावजूद भी इस मामले में अब तक जीओ जारी न होने के बाद अब शिक्षकों के पास अंतिम हथियार सडकों पर उतरना ही रह गया हैं। इस बैठक में तय किया गया कि एक सूत्रीय मांग को पूरा करवाने के लिए संयोजक मंडल जल्द ही आंदोलन की रणनीति तय कर उसे जारी करेगा। इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक दीपक नेगी ने किया, जबकि संचालन देवेंद्र सगोई ने किया। बैठक में शिक्षक प्रमोद कंडवाल, राजकुमार, गिरीश नवानी, मोहन साह, स्वदेश नेगी, सत्येन्द्र चौधरी, अवतार चौहान, कुशुम बर्त्वाल, विजयलक्ष्मी घिल्डियाल, कुसुमलता कठैत आदि ने विचार व्यक्त किए।