फोटो- नीती घाटी मे ब्यवस्थाएं बहाल किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
नीती घाटी मे संचार, स्वास्थ्य, विद्युत व खाद्यान्न की समुचित ब्यवस्था कराने व यातायात के साधन सुलभ कराने की मांग को लेकर पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। भारत-तिब्बत सीमा को जोडने वाला एक मात्र मोटर मार्ग पिछले 13 दिनों से अवरूद्ध है, सुराईथोटा से आगे दर्जनों गाॅवो के ग्रामीण नीती घाटी मे फंसे है, लोगो को खाद्यान्न के साथ ही अन्य ब्यवस्थाएं मुहैया कराने की मांग के बाद जब किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस के बरिष्ठ नेता पूर्व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री/पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा ने सोमवार से तहसील परिसर मे आमरण अनशन शुरू कर दिया था। लेकिन दूसरे दिन भी मूल भूत सुविधिाओ की बहाली के लिए आमरण अनशन पर बैठे पूर्व प्रमुख की कोई सुध नही ली गई। शासन-प्रशास की ओर से भी किसी प्रकार की वार्ता की पहल अब तक नही की गई।
इस बीच आमरण अनशन स्थल तहसील परिसर मे समर्थन देने वालो के पंहुचने का क्रम जारी है। ब्लाक कंाग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा के समर्थन मे कांग्रेस पार्टी के साथ ही पूरी नीती घाटी है,। उन्होने कहा कि यदि आमरण अनशन के बाद शासन-प्रशासन की ओर से नीती घाटी के लिए किसी प्रकार की कोई ब्यवस्था की है तो अनशन स्थल पर आकर स्पष्ट करना चाहिए। भंडारी ने कहा कि सीमान्त गाॅवो मे स्वास्थ्य सुविधा का बुराहाल है,रक्षा की द्वितीय पंक्ति के ग्रामीणों की सुध नही ली जा रही है। ग्रामीण नीती-मलारी, गमशाली व बाम्पा आदि क्षेत्र मे प्रदर्शन कर अपनी बात को सरकार तक पंहुचाने का प्रयास कर रहे है।












