फोटो-रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
अब स्टेडियम निर्माण की मांग को लेकर धरना/प्रदर्शन व राष्ट्रीय खेल दिवस के बहिष्कार की चेतावनी। रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण के लिए मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बाद भी युवावो को धरना/प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड रहा है।
मंगलवार केा पैनखण्डा युवा संघर्ष समिति ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि विगत आठ वर्षो से सीमान्त विकास खण्ड जोशीमठ के तहसील व ब्लाक मुख्यालय के नगर जोशीमठ मे एक स्टेडियम निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बाद भी इस दिशा मे आज तक कार्यवाही नही हो सकी।
ज्ञापन मे कहा गया है कि बदरीनाथ के विधायक द्वारा निर्वतमान मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र के क्रम मे निर्वतमान मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने 8जून 21 को मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, उसके बाद भी भूमि हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण नही हो पाना क्षेत्रीय जनता के साथ युवावो को गुमराह करना प्रतीत हो रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के वावजूद उडडयन विभाग से खेल विभाग को भूमि हस्तान्तरण नही हो पा रहा है ,जिसके कारण युवावों के साथ ही क्षेत्रीय जनता मे भी आक्रोष है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही मे अनावश्यक विलम्बं को देखते हुए जोशीमठ क्षेत्र के युवावों ने 29अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार करने व इस तिथि को सांकेतिक धरना/प्रदर्शन का निर्णय लिया है। यदि इसके बाद भी भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही नही हुई तो पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति पूरे क्षेत्र की जनता को साथ लेकर आंन्दोलन के लिए विवश होगी।
युवा संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे इस ज्ञापन की प्रति बदरीनाथ के विधायक, जिलाधिकारी, व थानाध्यक्ष जोशीमठ को भी प्रेषित की गई है।
ज्ञापन देने वालो मे पैनखण्डा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष/रविग्राम वार्ड के पालिका सभासद समीर डिमरी,अपर बाजार-डाडो वार्ड के सभासद अमित सती,मनोनीत सभासद अंशुल भुज्वांण, युवा खेल विकास समिति के सचिव सुधीर हिन्दवाल, महेन्द्र नंबूरी, मुकेश नेगी व महाबीर विष्ट आदि प्रमुख है।