थराली से हरेंद्र बिष्ट।
दिल्ली की गैर सरकारी संस्था सांईं संस्कार फाउंडेशन एवं ऐसेंशन सेवा ने इस विकासखंड के अंतर्गत बूगां गांव में संचालित मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी को निःशुल्क कंप्यूटर मुहैया करवाएं। जिस पर ग्रामीणों ने संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी बूगां में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों संस्थाओं की संस्थापक कीर्ति मदान और सोनाली भसीन कुमार ने विद्यालय प्रबंधन को कंप्यूटर सौंपते हुए कहा कि आज के समय के हिसाब से प्रत्येक बच्चे को बचपन से ही कंप्यूटरों का ज्ञान होना बेहद जरूरी हैं।बिना इसके बच्चों का ज्ञान अधूरा है।
इसी लिए संस्थाओं का प्रयास हैं कि अधिकाधिक स्कूलो कंप्यूटर मुहैया करवाएं जाएं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह फर्स्वाण ने संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कंप्यूटरों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दोनों संस्थाओं ने इस स्कूल के उत्तथान के लिए शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई थी जिसका लाभ बच्चों को आज भी मिल रहा है।