रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट स्वामी सच्चिदानंद राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग मे आज अंतराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य राजबीर सिंह भदौरिया ने किया!
तम्बाकू निषेध दिवस पर अपने सम्बोधन मे उन्होंने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू से होने वाले कुप्रभावो,रोगों के बारे मे समझाया ओर कहा इसके सेवन करने वालो से समाज भी घृणा करता हैँ,इससे शारीरिक बीमार के साथ साथ आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती हैँ,इसलिए सभी बच्चो को अपने परिवार,आस पड़ोस मे भी लोंगो को जागरूक करना हैँ,उन्हें तम्बाकू,एंव से दूर रहने को कहे।
तम्बाकू निषेध दिवस पर विद्यालय मे पोस्टर,निबंध,भाषण,व वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. वही पोस्टर प्रतियोगिता मे कु.मानसी बुटोला प्रथम,दिव्यांशु रावत द्वितीय, अक्षित बर्तवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.भाषण प्रतियोगिता मे आदित्य राज प्रथम,नव्या द्वितीय,अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
तो वाद-विवाद प्रतियोगिता मे पक्ष मे आदित्य राज प्रथम,तो विपक्ष मे अभिषेक ने प्रथम स्थान पाया.
वही निर्णायक की भूमिका मे सहा अध्यापक दिव्या नौटियाल,प्रवक्ता भगत सिंह नेगी,शैलेन्द्र राणा,प्रवक्ता रीता सेमवाल,ने अपनी भूमिका निभाई.
आखिर मे विद्यालय के सभी शिक्षकों छात्र-छात्राओं,द्वारा मधनिषेध की सामूहिक शपथ ली गई.
इस अवसर पर मध निषेध प्रभारी प्रदीप सेमवाल, द्वारा तम्बाकू के दुष्प्रभावो के बारे मे विस्तार से बताया गया. माह मई मे विद्यालय मे संचालित समस्त गतिविधियों मे सदन वार आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेता बूराश सदन को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम मे एन सी जमलोकी,डी पी कोठारी,एन एस नेगी,डी के पुरोहित,एस पी पुरोहित,रीता सेमवाल, दिव्या नौटियाल,रश्मि नेगी,यामीन सिद्धीकी,निर्मला नेगी,प्रकाश पांडे,केके पाण्डे,एसएस राणा,संतोष पँवार,बीएस नेगी,सहित छात्र-छात्राए मौजूद रहे.
वही एनएसएस प्रभारी शशि पुरोहित एंव स्वयं सेवीयो ने भी तम्बाकू निषेध पर जागरूकता अभियान चलाया.
कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रकाश भट्ट एंव शशि प्रसाद पुरोहित ने किया