डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। ग्राम पंचायत रानीपोखरी ग्रांट प्रथम से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के प्रत्याशी मनोज शर्मा को गांववासियों का निरंतर समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनका चुनाव चिह्न ‘ईंट’ है, जो मतपत्र पर तीसरे स्थान पर होगा। उन्होंने मतदाताओं से ईंट के सामने मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उम्मीदवार मनोज शर्मा ने संकल्प लिया कि यदि उन्हें जनता की सेवा का अवसर मिला, तो गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। आम जनमानस की समस्याओं को प्रमुखता से सभी मंचों पर उठाएंगे और उनके निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में जिन वार्डों में आंतरिक मार्ग नहीं हैं, वहां सड़क निर्माण कराया जाएगा और जहां रास्ते क्षतिग्रस्त हैं उनकी मरम्मत की जाएगी। गांव में बिजली और पीने के पानी की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही आंतरिक मार्गों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने और सिंचाई के लिए नई नालियों के निर्माण एवं पुरानी नालियों की मरम्मत के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। बीडीसी पद के प्रत्याशी मनोज शर्मा ने कहा कि गांव के बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास योजनाओं से जोड़ने और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की समस्याओं के समाधान में सक्रिय रहेंगे। गांव के बुजुर्गों, महिलाओं और छात्रों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। मनोज शर्मा ने भरोसा दिलाया कि लोकहित और लोककल्याण की भावना से कार्य करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेंगे। उन्होंने अंत में जनता से अपील की कि वे ईंट चुनाव चिह्न के सामने मोहर लगाकर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें।