फोटो- राफ्टिंग टीम को ट्राफी देते हुए डीआईजी जीएस चैहान ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राफ्टिंग एवं क्याकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले हिमबीरो को डीआईजी ने सम्मानित किया। शिवपुरी-ऋषिकेश व जौलजीवी-पिथौरागढ मे आयोजित हुई थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं। आईटीबीपी की महिला टीम ने भी अपना लोहा मनवाया ।
बीएसएफ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की राफ्टिंग एंव क्याकिंग प्रतियोगिता मे आईटीबीपी के हिमबीरो ने उम्दा प्रदर्शन कर कई मैडर आईटीबीपी के नाम किए। इस प्रतियोगिता मे आईटीबीपी की महिला टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन कर खिताब जीते। प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग मे आईटीबीपी औली ने तीसरा स्थान जबकि महिला वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिता मे पहला व तीसरा स्थान हासिल किया । इसी प्रकार जौलजीवी मे आयेाजित हुई ओपन राफ्टिग एवं क्याकिंग प्रतियोगिता मे आईटीबीपी की महिला व पुरूष टीमो ने क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीएसएफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे देश भर की कुल 20टीमो ने भाग लिया था जबकि जौलजीवी मे आयेाजित ओपन व्हाईट वाटर राफ्टिंग प्रतियोगिता मे कुल 16टीमो ने प्रतिभाग किया था।
पर्वतारोहण एंव स्कींइग संस्थान औली पंहुचने पर संस्थान के प्रधानाचार्य/उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चैहान ने प्रतिभागी टीम व खिलाडियों को मैडल व ट्राफी व अन्य पुरूष्कार देकर सम्मानित किया।
पुरूष्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीआईजी श्री चैहान ने का कि आईटीबीपी का इतिहास साहसिक क्रियाकलापो के लिए विख्यात है। पर्वतारोहण व स्कीइंग मे विश्व भर मे अपना परचम लहरा चुके आईटीबीपी के हिमबीर राफ्टिंग व क्याकिंग के क्षे.त्र मे जबर्दस्त प्रदर्शन कर बल का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने प्रतिभाग करने वाले केन्द्रीय टीम के प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हिमबीरों को जो भी जिम्मेदारी दी जाती उसे वे हर हाल मे पूरा करके दिखाते है। कई बार एवरेस्ट फतह करने व स्कींइंग मे विश्व के अनेक देशो मे प्रतिभाग करने का काम भी आईटीबीपी के हिमबीरो ने बखूबी किया है। इसी वर्ष नंदा देवी पर्वत पर लापता हुए पर्वतारोहण दल के सदस्यो को ढॅंूड निकालने का काम भी हिमबीरो ने ही सकुशल किया था।
डीआईजी चैहान ने कहा कि आईटीबीपी के हिमबीर साहसिक क्रियाकलपो के साथ ही प्राकृतिक आपदा के समय भी सबसे पहले पंहुचकर शासन व प्रशासन का सहयोग करता है।
पुरूष्कार वितरण समारोह मे मौजूद सभी लोगो का आभार जताते हुए उन्होने शिवपुरी एवं जौलजीवी मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह मे आईटीबीपी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान व उनके परिवारो के लोग मौजूद रहे।