रिपोर्ट – जसपाल राणा
हल्द्वानी के स्पा सैन्टरों में छापा, 15 स्पा सैन्टरों में मिली अनियमितता, किया 70 हजार का चालान मचा हड़कंप ।
हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट् ने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए हल्द्वानी क्षेत्र में पड़ने वाले 19 स्पा सेंटरों को चिन्हित करवा कर आज 15 स्पा सैन्टरों में सघन चैकिंग अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई की है ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती विभा दीक्षित के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन सर जब इन स्पा सैंटरो में जांच पड़ताल की गई तो इन सेंटरों में भारी अनियमितताएं पाई गई। जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदण्डों के विपरीत/अनियामितता पाये जाने पर स्पा सैन्टरों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की गयी पुलिस द्वारा की गई अचानक कार्रवाई से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया जिस पर पुलिस ने हल्द्वानी स्थित द गोल्डन स्पा,योर स्पा, रिलैक्स स्पा, सिल्वर बुद्धा प्लान बी, प्लान बी-2,सैवन हैवन, हिमालय स्पा , गोल्डन स्पा, रॉयल स्पा, हेल्थ क्लब, ग्राउंड ऑर्चिड स्पा, सनलाइट स्पा, पीसफुल स्पा, लोटस स्पा पर कई अनियमितताएं पाए जाने पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान उपरोक्त स्पा सैन्टरों के पुलिस एक्ट में लगभग 70 हजार रूपये के चालान किये गये हैं।
साथ ही सभी को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में भी इसी प्रकार पुर्नरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित स्पा सैंटर को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी, इस दौरान चैकिंग टीम निरीक्षक श्री धर्मवीर सोलंकी, पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, निरीक्षक श्रीमती ललिता पाण्डे, प्रभारी एण्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग सैल हल्द्वानी, निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल, हरपाल सिंह, प्रभारी एस0आई0 एस0 हल्द्वानी, कोतवाली हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा, थाना मुखानी व थाना काठगोदाम में नियुक्त सभी महिला उप निरीक्षक उपस्थित थी।
ReplyForward
|