रिपोर्ट – जसपाल राणा
उत्तराखंड / देहरादून -: पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन / ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत 4 पुलिस टीमें गठित की गई एवं 6.1.2023 की रात्रि को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, महाराणा प्रताप चौक, 6 नंबर पुलिया तथा बालावाला में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर 5 बड़े डम्फरों को अवैध खनन/ओवरलोड में सीज़ किया गया।
सीज़ डम्फरों में डंपर संख्या – UK07CB 1359 – चालक नदीम पुत्र इरशाद निवासी ढालीपुर थाना विकास नगर देहरादून। 2. डंपर संख्या – UK07 CB 9829, चालक- शिव चंद पुत्र नंदलाल निवासी बलिया हाल 6 नंबर पुलिया रायपुर देहरादून। 3. डंपर संख्या- UK07 CB 9684, चालक- रामकुमार पुत्र शोभाराम निवासी अब्दुल्ला पुर बिहारीगढ़ उत्तर प्रदेश। 4. डंपर संख्या- UK07 CB 4003,चालक -धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी माफिया माजरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार। 5. डंपर संख्या – UK 07 CB 4458 रामपाल पुत्र सुंदर लाल निवासी भगवान दास मेडिकल कॉलेज बाला बाला।