हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।श्री नंदादेवी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवराडा में नवरात्रा कार्यक्रम को बुधवार को हवन-यज्ञ एवं भंडारे के आयोजन के साथ समापन हो गया।
गुरुवार को नंदा सिद्धपीठ में नवरात्रा कार्यक्रम का विजयदशमी के पर्व पर मां भगवती नंदा देवी की पूजा अर्चना किया गया इस मौके पर हवन-यज्ञ के साथ ही मंदिर में जमाईं गई हरियाली काटी गई जिसे पहले भगवती नंदा देवी को चढ़ावा किया गया उसके बाद इसी हरियाली को परसादी के रूप में नंदा भक्तों को वितरित किया।इस दौरान कन्या पूजा भी किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र के 10 गांव के नंदा भक्तों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल के अलावा मुख्य पुजारी मंशा राम गौड, योगेश गौड, रणजीत सिह रावत,रघुवीर सिह गुसांई, मोहन प्रसाद देवराड़ी, पुष्कर सिंह गुसांई गौरा देवी, जयंती पंत, सुरेंद्र सिह गुसांई सचिव वीरेंद्र सिह गुसांई, मदन गुसांई, पं राजपांडे, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत,विनोद रावत, थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत, प्रदीप जोशी, लता देवी, महेशी देवी,पवन रावत,महावीर रावत आदि ने पूजा-अर्चना एवं भंडारे में सक्रिय भूमिका निभाई।