डोईवाला। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार 18 नवंबर को पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला द्वारा रैली का आयोजन किया गया।
मतदाताओं को मत डालने के लिए जागरूक करने हेतु पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारा कॉलेज परिसर से लेकर डोईवाला चौक तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान भारी संख्या में छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।
रैली का उद्देश्य है कि आमजन अपना वोट डालें और जनता के सही प्रतिनिधि को चुनकर आने वाले अपने भविष्य उज्जवल बनाने में योगदान दें।