

गैरसैंण। पंचाली में आयोजित रंगीलो कौथिग मेले में दूसरे दिन भी पारंपरिक व विरासती सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेलेे में राइका पंचाली के जूनियर व सीनियर वर्ग और रा0 महाविद्यालय गैरसैंण की छात्राओं ने लोक नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एक ओर जहां वयोवृद्ध हास्यकलाकार गमालीराम ने रंगीलो शरीर नाम से हास्य चुटकीलों से दर्शकों को हंसा कर लौट पोट कर दिया वहीं राइका पंचाली और महाविद्यालय गैरसैंण की छात्राओं प्रीति, मंदाकीनी, अंजू अर्चना आदि ने ऐ शासू तेरा नौंना ह्वेगे झुठो, बाजी रे मुरली हुड़की घमा घम, और हिमाचली लोक नृत्य की प्रस्तुति दे कर लोगों का मंत्र मुग्ध किया।
मेले में मुख्य अतिथि रहे पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट का जोरदार नारे व बाजा गाजों के साथ स्वागत किया गया। बिष्ट ने इस मौके पर मेला आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास केेे लिए हर संघर्ष में पंचाली के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़े रहे चाहे वह हाई स्कूल का उच्ची करण का हो या मोटर मार्ग का रहा हो। इस मौक पर चांछड़ी प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम रही महिला मंगलदल कुलागाड़ और द्वितीय ममंद गडोरासैँण की महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मेले में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, शिक्षा विभाग के स्टाल लगे हैं। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष गमालीराम, विरेंद्र आर्य, जगमोहन कठैत, प्रेम संगेला, हीरा प्रसाद गैड़ी, विरेंद्र टम्टा, दिनेश गौड़, अवतार रावत, संजय कुमार, सोबनशाह, पंचाली की प्रधान पुष्पा देवी, सरपंच पदम सिह, रामड़ा की प्रधान रेवती देवी, महावीर बिष्ट, स्यूंणी के प्रधान ध्यान सिंह बिष्ट, आनंद रावत, पुष्कर विष्ट, दरमान बिष्ट, दर्शन मढवाल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन पर्वतीय विरासत संरक्षण समिति के भूपेंद्र कुंवर तथा देवेंद्र बिष्ट द्वारा किया गया।