Ranji Trophy में आज उत्तराखंड मणिपुर के साथ दूसरा मुकाबला खेल रहा है, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ताजा समाचार मिलने तक मणिपुर की टीम पहले दिन खेलने के लिए मैदान में उतर चुकी थी यहां देखिए लाइव अपडेट-
- उत्तराखंड मणिपुर से 14 रन पीछे
- पहले दिन का खेल समाप्त उत्तराखंड का स्कोर 123/5
- उत्तराखंड का स्कोर 100 के पार 32 ओवर में स्कोर 105/2
- 78 के स्कोर पर उत्तराखंड का दूसरा विकेट गिरा, कर्णवीर 45 रन बनाकर आउट
- 17वें ओवर में उत्तराखंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन कर्णवीर नाबाद 31, वैभव भट्ट नाबाद 2 रन,
- उत्तराखंड का पहला विकेट गिरा, विनीत सक्सेना 27 रन बनाकर आउट, उत्तराखंड 59/1
- उत्तराखंड टीम की अच्छी शुरुआत, बिना विकेट खोये स्कोर 50 के पार
- उत्तराखंड की टीम खेलने के लिए मैदान में उतरी,
- मणिपुर की टीम ने 42 ओवर में 137 रन बनाए, मणिपुर की और से कप्तान यशपाल ने सबसे अधिक 38 रन की पारी खेली,
- दीपक धपोला ने 16 ओवर गेंदबाजी की जिसमे 3 ओवर मिडेन रहे और उन्होंने 50 रन देकर 7 विकेट चटकाए
- पहली पारी में मणिपुर की टीम 137 रन बनाकर आउट, दीपक धपोला ने लिए 7 विकेट
- मणिपुर का 33 वें ओवर में 6ठा विकेट गिरा, स्कोर 101/6
- मणिपुर का दूसरा विकेट, दीपक धपोला को एक और सफलता, 15 के स्कोर पर मणिपुर ने 2 वक्त खोए,
- मणिपुर का पहला विकेट 9 के स्कोर पर गिरा, लखन रावत को दीपक धपोला ने वापिस भेजा,
- उत्तराखंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
उत्तराखंड की टीम पहले मुकाबले में बिहार की टीम को हरा चुकी है। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में पहली बार बीसीसीआई से संबद्ध टूर्नामेंट हो रहा है, उत्तराखंड की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी और पहले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। टीम के ओपनर करणवीर कौशल बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसके अलावा विनीत सक्सेना, वैभव पंवार, सौरभ रावत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उत्तराखंड की दीपक धपोला पहले ही मुकाबले में नौ विकेट चटका चुके हैं। सनी राणा, धनराज शर्मा, मलोलन रंगराजन से भी टीम को खासी उम्मीदें हैं।
11 सदस्यीय टीम उत्तराखंड-
रजत भाटिया (कप्तान), विनीत सक्सेना, करणवीर कौशल, वैभव सिंह पंवार, वैभव भट्ट, सौरभ रावत (विकेटकीपर), मलोलन रंगराजन, मयंक मिश्रा, सनी कश्यप, दीपक धपोला और धनराज शर्मा।
11 सदस्यीय टीम मणिपुर-
यशपाल सिंह (कप्तान), के नर्सिंग, एस जयंत सिंह, के शशिकांता सिंह, पी प्रफुल्लमणि सिंह, के प्रियोजित सिंह, के विश्वोर्जीत सिंह, किशन सिंह, लखन रावत, रेक्स सिंह और सुल्तान करीन।