देहरादून: उत्तराखंड के सौरभ रावत ने सिक्किम के खिलाफ उत्तराखण्ड के लिए पहला दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। पहली बार घरेलू क्रिकेट में भाग ले रही उत्तराखण्ड टीम के लिए ये पल क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम शब्दों में दर्ज हो गया है। सौरभ रावत संकट मौचक बनकर मैदान पर उतरे और शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली।
रणजी क्रिकेट में तीसरे मैच के पहले दिन की पहली पारी में उत्तराखंड की टीम मजबूत स्थिति में था, पहले दिन के खेल समाप्ति पर सौरभ रावत 115 रन और वैभव भट्ट 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, बुधवार को सुबह से ही उत्तराखंड को कोई विकेट नहीं खोया, भोजन काल तक ताबड़-तोड़ रन बरसाए और स्कोर को 443 रन तक पहुंचाया।
भोजन के बाद मैदान में उतरते ही सौरभ ने दोहरा शतक पूरा कर इतिहास रचा। सौरभ ने रणजी में उत्तराखंड के लिए पहला दोहरा शतक लगाने का गौरव हासिल किया है। समाचार लिखे जाने तक उत्तराखंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 582 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वैभव भट्ट 152 और सनी राणा 11 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे।
मंगलवार को भुवनेश्वर के किट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बेटिंग करने उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 रन के स्कोर पर कर्णवीर 4 रन बनाकर आउट हो गए। 32 रन के स्कोर पर विनीत सक्सेना भी आउट हो गए, विनीत ने 19 रन बनाये, इसके बाद उत्तराखंड को लगातार दो झटके लगे।
38 के स्कोर पर उत्तरखंड ने अपने 4 खिलाडियों को खो दिया था। उसके बाद सौरभ रावत और रजत भाटिया ने टीम को संभाला और अच्छी क्रिकेट खेलकर संकट से बाहर निकाला। सौरभ रावत ने 381 गेंदों में शानदार 220 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 14 चौके जमाए। इतना ही पहले रजत भाटिया(121) के साथ पांचवे विकेट के लिए 208 रन की भागेदारी और फिर वैभव भट्ट(152) नाबाद के साथ छठे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की।