रणजी ट्रॉफी में लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद उत्तराखंड की टीम अब लगातार चौथी जीत की और अग्रसर है। उत्तराखंड ने दीपक धपोला की गैरमौजूदगी में मयंक मिश्रा की शानदार गेंदबाजी की बदोलत पहली पारी में अरुणांचल प्रदेश को 105 रन पर समेट दिया। आज डी.एन.सिंघा स्टेडियम गोलपारा में शुरू हुए रणजी मुकाबले में उत्तराखंड और अरुणांचल की टीमें आमने सामने हैं। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
अरुणांचल प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 17 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए। थोड़ा संभलने के बाद एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और 57 के स्कोर पर ही अरुणांचल के 6 विकेट आउट हो गए। अरुणांचल प्रदेश के क्षितिज शर्मा ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए तेची नेरी के साथ 35 रनों की भागेदारी निभाई।
92 के स्कोर पर एक बार फिर अरुणांचल ने दो विकेट खाए। भोजन काल के बाद अरुणांचल की पूरी टीम 46 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई। क्षितिज शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए। मैच की ख़ास बात यह रही कि उत्तराखंड ने पहले ही सेशन यानी दो घंटे में 42 ओवर की गेंदबाजी कर डाली। अरुणांचल प्रदेश के 9 बल्लेबाज 10 रनों का व्यक्तिगत आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए, जबकि 4 खिलाडियों ने खाता भी नहीं खोला। उत्तराखंड की और से मयंक मिश्रा ने 14 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए, इसके अलावा सनी ने 3 और रतूड़ी ने 2 विकेट हासिल किये।
आपको बता दें कि उत्तराखंड ने पहले रणजी मुकाबले में बिहार को 60 रन पर निपटा दिया था, आज अरुणांचल की टीम के भी वही हाल था। उत्तराखंड की और से सबसे सफल गेंदबाज दीपक धपोला इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। नहीं तो स्कोरबोर्ड कुछ और होता। रणजी ट्रॉफी के इस मैच में पहली पारी के खेल को देखते हुए उत्तराखंड के लिए इस मैच को जीतने का शुभ संकेत मिल चूका है। कुल मिलाकर अब तक उत्तराखंड की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। लगातार चौथा मुकाबला जीतने के बाद उत्तराखंड रणजी में जोरदार एंट्री दर्ज कराएगा।