हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। राष्ट्रीय संविधान दिवस के मौके पर राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भारतीय संविधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संविधान विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधानों में से एक हैं।
राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा संविधान दिवस के मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें राजनीति विज्ञान के प्रभारी डॉ. ललित जोशी ने भारतीय संविधान निर्माण की पृष्ठभूमि के साथ ही संविधान के राष्ट्रीय जीवन में महत्व सहित इसके नागरिक जीवन में उपादेयता के संबंध में जानकारी दी।इस मौके पर प्राध्यापक सुनील कुमार, डॉ.पुष्पा रानी, मोहित उप्रेती, रजनीश कुमार ने भी भारतीय संविधान दिवस के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. शंकर राम, डॉ.नीतू पांडे, डॉ. संतोष पंत,डॉ.जमशेद अंसारी, डॉ.सुनीता भंडारी, डॉ.निशा ढोंढियाल, सुधा राना, हुकम सिंह, महीपाल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, दीपा देवी,गुड्डू सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।