डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज से सेवानिवृत शिक्षक स्व वीरेंद्र दत्त नैथानी की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने विद्यालय के जरूरतमंद छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटरों का वितरण किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक जोशी ने कहा कि इस प्रकार का कार्य दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनता है। विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। समाज के सहयोग से ही विद्यालयों को संचालित किया जाता है। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य हरिहर लोहनी, विमल नैथानी, सुनीता पंत, अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, भुवनेश वर्मा, अर्चना पाल, तेजवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।