थराली से हरेंद्र बिष्ट।
मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने यहां पर खाद्यान्न गोदाम में प्रर्दशन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन भेजा हैं।
पिछले कई सप्ताह से मासिक रूप से मानदेय दिए जाने की घोषणा किए जाने की मांग को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने कार्यबहिष्कार किया हुआ हैं। इसके तहत ना हो डीलर गोदामों से रासन का उठान कर रहे हैं और ना ही उसका वितरण कर रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर से थराली क्षेत्र के डीलरों ने यहां पर सरकारी गोदामों एवं कार्यालय पर जुलूस निकालते हुए प्रर्दशन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी नही हो जाती हैं आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को भेजे एक ज्ञापन में मांग के पूरा होने तक कार्यबहिष्कार जारी रखने एवं सामूहिक त्यागपत्र देने की चेतावनी दी हैं। ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष धनराज सिंह रावतए भूपेंद्र सिंहएभगवत सिंहए दिवाकर मिश्राए कुंवर सिंहए खिलाप सिंहएराम प्रसादएदीवान रामए भगवती प्रसादए लक्ष्मी प्रसादएजीत सिंहए दिनेश जोशी आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।









