प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बन्द किए जाने के उपरांत मान्य धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी सोमवार को आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य की पवित्र गद्दी के साथ नरसिंह मंदिर मठागण पहुंचे।
यहाँ सेना की गढ़वाल स्काउट्स की मधुर बैंड धुन व परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ देवपूजाई समिति जोशीमठ के तत्वावधान में पवित्र गद्दी व श्री रावल का भब्य स्वागत हुआ।
यहाँ पहुंचने पर श्री रावल ने भगवान नरसिंह, नवदुर्गा, वासुदेव मंदिर व राजराजेश्वरी मंदिरों में दर्शन/पूजन किए,इस दौरान पीठ पुरोहित पंडित आशीष सती ने पूजा/अर्चना संपादित की।
इस अवसर पर नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, श्री बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, समिति के सदस्य भाष्कर डिमरी, देवपूजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवाड़ी, विशेष कार्याधिकारी अनसूया नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़, मंदिर समिति के पूर्व सदस्य ऋषि प्रसाद सती, जोशीमठ के प्रभारी निरीक्षक विजय भारती, बद्रीनाथ के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट व नरसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरूवाण सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।