
फोटो—-
01-टनल के अन्दर भरा पानी।
02-टनल के अन्दर मलबा व पानी लगातार भराव ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। तपोवन टनल से 19वें दिन भी कोई शव नहीं मिल सका। टी-प्वाइंट के नजदीक तो पहंुचे लेकिन अभी वहाॅ पर लोगांे का पता नहीं चल सका। तपोवन व रैणी दोनांे स्थानों पर सर्च आपरेशन लगातार जारी है।
ऋषिगंगा त्रासदी के 19 दिन बीत चुके हंै, लेकिन अभी सैकडों शवों की तलाश जारी है। सात फरवरी आपदा के दिन से जिस 180 मीटर टी प्वाइंट का जिक्र किया जा रहा है, राहत व बचाव कर्मी अब उस टी प्वाइंट के काफी नजदीक हैं। लेकिन भारी दलदल व पानी के कारण उस दिन वहाॅ कार्य कर रहे 35 लोगांे का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। हाॅलाकि टनल से मलवा व पानी निकालने का कार्य लगातार जारी है। राहत एवं बचाव दल के लोग पूरी सतर्कता के साथ सर्च आपरेशन में जुटे हंै।
टनल के अन्दर कार्य कर रहे लोगों के अनुसार वे 180 मीटर टी प्वाइंट के नजदीक तो है, लेकिन अभी यहाॅ कुछ पता नही चल पा रहा है। इधर एनटीपीसी के महाप्रबंधक आर0पी0अहिरवार के अनुसार 180 मीटर के समीप एडिट मार्ग तक पंहुच गए है, अब उसकी दाहिनी ओर छोटी मशीनों से कार्य किया जाऐगा। उनका कहना था कि उस दिन कार्य कर रहे 35लोग टी-प्वाइंट के आस-पास भी हो सकते है, अथवा आगेे टनल या एसएफटी मे हो सकते है यह सब मलबा व पानी साफ होने पर ही पता लग सकेगा। बहरहाल एनटीपीसी ने मलबा व पानी बाहर निकालने के लिए पूरी ताकत झौक रखी है। और सर्च आपरेशन लगातार जारी है।











