फोटोः एनएसएस गढ़वाल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए।
कमल बिष्ट
कोटद्वार। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा पौड़ी तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण करने के साथ ही मास्क उपलब्ध व सेनेटाइजर वितरित करके कोविड अनुरूप आचरण करने के लिए जागरूक किया गया।
रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेट का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनेट के जन्म दिवस 8 मई को पूरे विश्व में रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है। रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। जिसका मुख्यालय स्विजरलैंड के जनेवा में है। इसका मुख्य उद्देश्य मानवीय जिंदगी व सेहत को बचाना है। रेडक्रॉस संगठन ने जिस तरह से वैश्विक आपदाओं में लोगों की मदद की है। उस लिहाज से आज महामारी के इस दौर में इसकी प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। रेडक्रास के इन्हीं उद्देश्यों को साकार करने के लिए एनएसएस के समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने विकासखंड दुगड्डा के ग्राम पंचायत मंज्याड़ी में घर.घर जाकर लोगों को मास्क उपलब्ध व सेनेटाइजर वितरत करने के साथ ही उन्हें बताया कि अधिक से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।
उन्होंने ग्रामीणों को चेताया कि विगत वर्ष इन्हीं दिनों में कोरोना संक्रमण ने जनजीवन को अस्त.व्यस्त कर दिया था। परंतु तब लोगों में कोरोना का खौफ होने से उनकी दैनिक जीवनचर्या में सावधानी दिखाई देती थी। पिछले पांच.छह महीनों में संक्रमण कम होने से न तो लोगों के मन में पहले जैसा डर रहा और मास्क के प्रति बेपरवाह होना, भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्कता न बरतना, पर्याप्त सामाजिक दूरी का पालन न करना, शादी समारोह और अन्य आयोजनों में शामिल होने पर सुरक्षा नियमों का पालन न करने का खामियाजा आज पूरा समाज भुगत रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए हम सभी को कोविड.19 अनुरूप व्यवहार व आचरण जरूरी है। इस अवसर पर ग्रामीण तीरथ सिंह, गोकल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र रावत, गुड्डी देवी, मथुरा देवी, दीपा नेगी, रुकमा देवी, कौशल्या रावत, सत्या देवी आदि उपस्थित रहे।