रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी प्रक्रिया से दक्ष होकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। साथ ही कार्यो के निर्वहन हेतु निरन्तर तैयारी की जरूरत बतायी।
जिला सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन. 2022 हेतु नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की चरणबद्ध ढंग से बैठक का आयोजन किया गया। पहले दिन छः नोेडल अनुभागों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि निर्वाचन कार्य के निमित सौपी गयी जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु हर अधिकारी को अपने से सम्बन्धित कार्य की पूरी प्रक्रिया जाननी जरूरी है। इसके लिए निरन्तर तैयारी एवं परस्पर समन्वयन एवं संवाद बनाये रखे। उन्होने स्पष्ट किया कि छोटी सी लापरवाही के परिणाम गम्भीर हो सकते है।
जिलाधिकारी गोयल ने स्वीप कार्यक्रमों की पूरी जानकारी मांगी तथा अब तक सम्पादित कार्यक्रमों एवं भावी गतिविधियों पर जानकारी जुटायी।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अब तक की तैयारियों एवं प्रस्तावित गतिविधियों पर विस्तृत से जानकारी रखी। समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्लांनिग बनाकर कार्य करने को कहा। साथ ही स्वीप टीम को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
मतदेय स्थलों पर जरूरी सुविधाओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों से स्थलीय सत्यापन का व्यौरा तलब किया तथा स्पष्ट किया कि पूरी रिपोर्ट बूथवार तैयार कर ले। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौडियाल एवं परमानन्द राम ने क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन एवं सुरक्षा सम्बन्धी अद्यतन की गयी तैयारियों की जानकारी रखी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र नेगी ने समीक्षा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहलु है इस सम्बन्ध में पूरी जानकारियां जुटा ले व भौतिक सत्यापन भी कर ले।
जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविन्दर कौर ने कार्मिकों के डेटा फीडिंग की जानकारी प्रस्तुत की। वही जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने दिव्यांग मतदाताओं के सत्यापन आदि सम्बन्धी आख्या प्रस्तुत की।
इस दौरान पोस्टर बैलेटएस्वास्थ्य प्रबन्धन, मूमेंट प्लान हेतु एवं वैरिकेटिंग को लेकर की गयी तैयारियों पर सम्बन्धित अधिकारियों ने आख्या प्रस्तुत की। छः नोडल विभागों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करें। पुनः15 दिनों के उपरान्त समीक्षा की जायेगी जिसमें नोडल विभाग वार प्रगति प्रस्तुत करनी होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी, डॉ आशुतोष, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा आदि नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।