रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग, मनुज गोयल के निर्देश पर दिनांक 17 जून 2021 गुरुवार को विकास खण्ड जखोली के ममणी गांव में आपदा से पूर्व तैयारियों को लेकर एकदिवसीय माॅक ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया।
विकास खंड जखोली के ममणी गांव में बादल फटने से पांच लोग घायल हो गए। जिनमें गंभीर रूप से घायल हुए तीन व्यक्तियों को सीएचसी जखोली में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
बीते गुरुवार को अत्यधिक बारिश व बादल फटने से ममणी स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार आपदा टीम सहित तहसील प्रशासन जखोली से समन्वय स्थापित करते हुए मौके पर पहुंचे। घटना के बाद घायल हुए व्यक्तिओं को सीएचसी जखोली में उपचार हेतु भर्ती कराया। साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए तीन व्यक्तिओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर करवाया। भारी मात्रा में बारिश के साथ ही बादल फटने से मयाली-चिरबटिया-घनसाली मोटर मार्ग पर कई जगह सड़कें भी टूटी। जिनको खुलवाने के लिए उन्होंने लो.नि.वि. के अधिकारियों को सूचित किया।
जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर तहसील जखोली के अंतर्गत यह माॅकड्रिल की गई थी। माॅक ड्रिल सम्पन्न होने के बाद उपजिलाधिकारी परमानन्द राम ने एक बैठक लेते हुए कहा कि राहत व बचाव कार्यों में आपसी समन्वय का होना जरूरी है। जिससे टीम भावना के साथ सौंपे गए दायित्व को सफलता से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि माॅक ड्रिल आपदा की घटनाओं में राहत और बचाव कार्यो को अधिक सुगमता से करने के लिए किया जाता है।
इसी के तहत मेन पावर की भली-भांति परीक्षा भी होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि माॅक ड्रिल के माध्यम से कमियों को भी दूर करने का अवसर मिलता है। उन्होने कहा कि बचाव दल को सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचना और ग्रामीणों के साथ राहत और बचाव कार्य में मिलजुल कर कार्य करना भी माॅकड्रिल का हिस्सा है।
इस दौरान तहसीलदार जखोली मोहम्मद शादाब, राजस्व उप निरीक्षक ममणी, ग्राम प्रधान ममणी, प्रधान उरोली सहित अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।












