रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के कुरझण गाँव निवासी शिक्षाविद डॉ विष्णु पाण्डेय राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित द्वारा अपनी 11वीं पुस्तक भावांजलि भाग -2 का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो डीआर पुरोहित, विजयराम पाण्डेय, चंद्र शेखर पुरोहित, ओमप्रकाश सेमवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एंव मंत्रोचरण के साथ कुरझण गाँव के ग्रामीणों की मौजूदगी किया.
आपको बता दे कि डॉ विष्णु पाण्डेय रुद्रप्रयाग के कुरझण गाँव के निवासी हैँ उन्होंने अभी तक 11 पुस्तके लिखी हैँ, जबकि उन्हें बेहतर लेखनी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है,ओर वर्तमान समय मे चंडीगढ विश्व विद्यालय से शिक्षक पद से सेवानिवृत हो गये हैँ.उनके द्वारा भावाजलि -2 पुस्तक का विमोचन अपने गाँव के पूर्वजों की स्मृति को याद करते हुए लिखी हैँ, इस पर सभीग्रामीणों ने उनकी सराहना की.

मुख्य अतिथि प्रो.डॉ.डी आर पुरोहित, विशिष्ट अतिथि कलश संस्था के ओमप्रकाश सेमवाल,प्रसिद्ध कवि जगदम्बा चमोला,कार्यक्रम के अध्यक्ष विजराम पाण्डेय की मौजूदगी मे डॉ विष्णु पाण्डेय की पुस्तक भावांजलि भाग -2 का विमोचन किया गया, जिसमे गाँव की महिलाऐ, बड़े बुजुर्ग, युवा, बच्चे बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि डॉ.डीआर पुरोहित ने कहा कि भावाजलि-2 पुस्तक के माध्यम से गाँव की नई पीढ़ी को अपने महान पूर्वजों के बारे मे जानने का मौका मिलेगा,यह एक सराहनीय प्रयास है.हम सबके लिए गर्व की बात भी हैँ.
विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सेमवाल, कवि जगदम्बा ने कहा कि डॉ विष्णु पाण्डेय ने हम सभी को एक नई प्रेरणा दी हैँ,हम सबको अपने अपने गाँव मे भी महत्वपूर्ण अभिलेखीकरण एकत्रित करते हुए पूर्वजों को याद करना होगा. इससे हमारी पौराणिक संस्कृति भी बचेगी.कार्यक्रम मे कई वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखते हुए भावाजलि पुस्तक मे दर्शाये लेखो की सराहना की.
वही महिला मंगल दल द्वारा भजन, जागर,गढ़वाली गीत जायेगे गये. प्रसिद्ध लोक कवि जगदम्बा चमोला ने अपनी कविताओं से लोगो को मदमगन किया,कलश संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश सेमवाल ने इगास पर्व पर गढ़वाली गीत से सभी का मनोरंजन किया.
कार्यक्रम का संचालक चंद्र शेखर पुरोहित द्वारा किया गया.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रबोध पाण्डेय,दाता राम पुरोहित,बच्चीराम पाण्डेय,मथुरा प्रसाद पुरोहित, शंभू प्रसाद पुरोहित, भगवती पाण्डेय, महादेव प्रसाद, सर्वेश्वर पाण्डेय, सामजिक कार्यकर्त्ता रितेश पाण्डेय, महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी, अनीता देवी, बिन्दी देवी, जगदम्बा प्रसाद, यशोधर पुरोहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे.
ReplyForward
|