
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
भीरी। जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के राइंका भीरी के नाम को बदलने की खबरों के बाद क्षेत्र की जनता नाराज नजर आने लगी है।

आपको बता दे कि 14 अप्रैल वैशाखी मेले जखोली बधाणी में मुख्यमंत्री द्वारा भीरी इंटर कालेज का नाम बदलकर शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम की घोषणा होने से क्षेत्रवासी अब नाराज दिखने लगे हैं।
वही पहले भीरी ग्राम पंचायत की बैठक में विरोध के साथ साथ एक शिष्ट मण्डल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को नाम यथावत रखने का ज्ञापन सौंपा था।
भीरी क्षेत्र के अब विभिन्न ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों जिला पंचायत सदस्यों ने भी एक सार्वजनिक बैठक के माध्यम से फिर मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है।
ग्राम प्रधान भीरी हरिकृष्ण गोस्वामी की अध्यक्षता मे क्षत्रीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें सभी ने अपने हस्ताक्षर करते हुए भीरी इण्टर कालेज कानाम पूर्व की तरह यथावत रखने की मांग की है।
प्रधान भीरी हरि कृष्ण गोस्वामी, प्रधान जलाई कुलदीप सिंह, प्रधान बस्टी नरेंद्र सजवाण, प्रधान बरमवाडी अनूप रावत, प्रधान फेगू सजनी बिष्ट, प्रधान ओरिंग रविंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य जलई दीपक रावत अध्यक्ष महिला मंगलदल भीरी अम्बिका देवी, सरपंच भीरी गौरीदत्त मिश्रा आदि ने कहा कि अगर शासन.प्रशासन ने भीरी इंटर कालेज का नाम बदला तो हम क्षेत्रीय जनता आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेवारी खुद शासन.प्रशासन की होगी।









