फोटो.आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा करते डी एम खुराना।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रबन्धन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अवरूद्व मार्गों क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाईनों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने अवरूद्व मोटर मार्गो, चिन्हित सवंदेनशील स्थलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहॉ पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं है। उन सड़कों को प्राथमिकता पर सुचारू करना सुनिश्चित करें और अवरूद्ध मोटर मार्गों को जल्द से जल्द सुचारू करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के भी निर्देश दिए। कहा कि कभी भी कोई आपदा घटित होती है तो उसके लिए पूरी तरह से तैयार रहे। आपदा कन्ट्रोल रूम निरंतर एक्टिव रहे। गलत एवं भ्रामक खबरों से लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी विभागों और एजेंसियों को आपदा के दौरान पूर्ण समन्वय के साथ कम से कम रिसपांस टाइम में राहत.बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पूर्व में घटित आपदाओं में किए गए राहत बचाव कार्यो की भी समीक्षा की। कहा कि जिन परिवारों का सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन किया जाना है उसमें किसी तरह का बिलंम न हो। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों को स्वीकृत राहत राशि का भी समय पर वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थलीय निरीक्षण करते हुए आपदा के लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। आपदा प्रभावित जिन लोगों को भवन एवं गौशाला निर्माण हेतु धनराशि आवंटित की गई है उनका निर्माण आपदा मानकों के अनुसार हुआ है कि नही उसकी जांच करते हुए फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट उपलब्ध करें और आपदा के जो कार्य पूर्ण हो गए है उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र भी दे। रैणी आपदा में क्षतिग्रस्त झूलापुल निर्माण हेतु लोनिवि को जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत, पेयजल आपूर्ति और खाद्यान्न वितरण एवं अन्य कार्यो की भी गहनता से समीक्षा की। साथ ही विभागों की समस्याओं के बारे जानकारी लेते हुए उसका निस्ताण भी किया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से मानसून सत्र के दौरान अब तक घटित आपदाओं, अवरूद्व मार्गों, क्षतिग्रस्त पेयजल एवं विद्युत लाईन, संवेदनशील स्थलों, आपदा राहत.बचाव कार्यो, प्रभावित परिवारों के विस्थापन, अहैतुक सहायता राशि वितरण, राहत.बचाव आदि कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैाधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा दीपक सेनी, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, एसडीएम कौशतुभ मिश्रा, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम वैभव गुप्ता, एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर सहित सड़क, विद्युत, पेयजल, खाद्य आपूर्ति एवं अन्य सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।












