थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के अंतर्गत सुनाऊं मल्ला गांव के निवासी एवं पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने अपने पिता स्व कलिराम थपलियाल की स्मृति में इस प्रखंड के अंतर्गत स्थित राजकीय इंटर कॉलेजों एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के 8 छात्र.छात्राओं को कलि स्मृति छात्रवृत्ति दिया जाएगा। इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में अध्यनरत एवं हाईस्कूल में 65 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीण छात्र छात्राओं को दो वर्षों तक प्रति माह एक हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। उनके इस प्रयास की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने बताया कि थराली विकासखंड के राइको एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के ऐसे 8 छात्र छात्राओं को जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और उनके परिजनों की मासिक आय 50 हजार से अधिक ना हो उन्हें दो वर्षों तक कक्षा 11 व 12 तक के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए कलि स्मृति छात्रवृत्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 15 स्कूल कालेजों के प्रधानाचार्यों ने सूची उन्हे भेज दी हैं इसी माह चयनित 8 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि दें दी जाएगी। बताया कि पिछले वर्ष राइका ग्वालदम की कु० भावना व कु० प्राची, राइका तलवाड़ी के लक्ष्मण सिंह गुसाईं एवं राइका लोल्टी के करण सिंह को प्रदान छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। बताया कि इस छात्रवृत्ति में उनके पुत्र एवं न्यू जर्सी अमेरिका में कार्यरत इंजीनियर शैलेश थपलियाल के द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शैलेश थपलियाल के द्वारा इस क्षेत्र में कोरोना काल में भारी मात्रा में दवाइयों, सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर के साथ ही समय.समय पर क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंदों को उपचार के लिए आर्थिक सहयोग किया जाता रहा है। होनहार छात्र छात्राओं को कलि स्मृति छात्रवृत्ति दिए जाने पर थराली के खंड शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सेमवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गरीब एवं होनहार छात्र छात्राओं को भारी लाभ मिल रहा है।