छठवे अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ,एवं प्रोद्योगिकी का आयोजन उत्तराखंड विज्ञान ,एवं तकनीकी परिषद् विज्ञान धााम परिसर में आयोजित किया गया। समापन दिवस पर विभिन्न विषयों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा, वैज्ञानिक ,एवं आध्यापकों को सम्मानित किया गया। चिकित्सा विज्ञान में प्रो. ऋतु रखोलिया राजकीय सुशीला तिवारी कालेज की बाल रोग विभाग, की अध्यापिका एवं डीन के पद पर उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए, सम्मानित किया गया। जिनके बाल चिकित्सा में सहरानीय योगदान को अतिथियों द्वारा सराहया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य वन संरक्षक जयराज , उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र भसीन, कुलपति कुमाउ विश्वविद्यालय दीवान सिंह रावत,पूर्व कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो. ओ. पी सिंह नेगी ,एवं सुयक्त निदेशक, उच्च शिक्षा प्रो. ए. एस. उनियाल, यूकास्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत के अवधारणा के अनुरूप कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। संयोजक ,एवं लेखक द्वारा रा कहा गया कि प्रो पन्त की अवधारणा के बिना कार्यक्रम असम्भव था उनके प्रयासों से संभव हो पाया । यूकास्ट के उप निदेशक डाॅ. डी. पी. उनियाल, डाॅ. मनमोहन रावत, डाॅ0 ओ0 पी0 उनियाल, डाॅ0 भगवती वर्मा, सुरेश चंद्र अन्डोला, अर्जित पाण्डेय, एवं कार्यक्रम के संयोजक कुवंर राज असथाना द्वारा आभार ,एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं ऱखरिया को सम्मानित किया गया।.रखोलिया है लेखक के परिवार सम्बन्ध है डॉ दम्पति के समजिक की सराहनीय है अन्डोलापरिवार द्वारा हर्ष बक्त किया गया है












