
गैरसैंण। ग्राम पंचायत कालीमाटी के सामाजिक कार्यकर्ता दान सिंह नेगी के 10 मई को जिलाधिकारी चमोली को प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी गैरसैण वैभव गुप्ता के नेतृत्व में लो नि वि गैरसैंण व ए डी बी पी गौचर के अधिकारियों ने मेहलचौरी से गड़ौत तक 5 किमी मोटर मार्ग मरम्मत कार्य की जांच की।
जांच के दौरान सड़क के किनारे दिवाल निर्माण का कार्य अधूरा होना, सड़क के दोनों ओर झाड़ियों की कटान न होना, सड़क पर गढ्ढे भरान सही ढंग से नहीं होना जैसी अनियमितता पायी गई है। उपजिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य में लगे सीमेंट आदि सामग्री का सेम्पल ले कर घुडदौड़ी पौड़ी लैव को भेज दी गई है। उन्होंंने कहा कि निर्माण सामाग्री और कार्य की गुणवता और मात्रा में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
जांच टीम में एस डी एम गैरसैंण, नायब तहसीलदार राकेश पल्लव, लोनिवि के अधीशासी अभियंता एम एस बैड़वाल, सहायक अभियंता ललित मोहन हरबोला, अवर अभियंता प्रेम प्रकाश पंत, विश्व बैंक के अधिशासी अभियंता अमरदीप पालीवाल, जे ई गौरव भारद्वाज और साईट अभियंता विनितेश चमोली, और विपुल शर्मा मौजूद रहे।