पिछले एक दशक में चकरगांव से कल्याणखाल तक रोड़ का तीन बार लोकार्पण किया गया, जिसमें की दो बार मंत्री धनसिंह रावत द्वारा और इससे पहले एक बार पूर्व विधायक गणेश गोदियाल द्वारा। इस मार्ग का दो बार कल्याणखाल से भैड़ गांव तक सर्वे भी हो चुका है। लोकार्पण बार-बार हो रहा है लेकिन सिर्फ सड़क नहीं बन रही है।
15 अप्रैल 2021 को जब माननीय मंत्री द्वारा दोबारा ’चक्करगांव से कल्याणखाल’ तक बनी रोड का लोकार्पण किया गया तो किमोज एवं डांडखिल के ग्रामीणों द्वारा अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें की बी जे पी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों साथ गाली गलौज की, एवम् यहां तक कि ग्रामीणों को मारने के लिए भी उतारू हो गए। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, ये बीजेपी का कार्यकर्ता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य किस प्रकार ग्रामीणों को धमका रहा है। ग्रामीण अपनी इस मांग को पीछे 20 सालों से उठाते आ रहे हैं।