
उर्गम घाटी। जनपद चमोली के जिले के नजदीक यानी कि करीब 25 किलोमीटर के दायरे में 1 गांव स्यूँण है, जब हमने इस गांव में रूम टू रीड एवं जनदेश के द्वारा कैंप किया, गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से बच्चे कोविड.19 के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके।
मात्र एक ही भरोसा था कि घर में अपने आप पढ़ना बच्चों की आपबीती सुनकर अफसोस हुआ कि आजाद भारत में 75 वर्ष बाद भी गांव की हालत हैं। बच्चों के साथ हमने वार्षिक कैलेंडर रीडिंग क्लाउड अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
लक्ष्मण सिंह नेगी












