कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर कोटद्वार नगर के मुख्य मार्गों से भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोटद्वार द्वारा पुष्पार्जन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक तील्यू रौतेली चौक में सम्मलित हुये और शोभा यात्रा में महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्पार्जन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समरसता प्रमुख मणिराम जी, जिला संघ चालक बिष्णु आग्रवाल, नगर संघ चालक डॉ० वीरेंद्र रावत, जिला प्रचारक कमल जी, नगर प्रचारक गौरव जी, जिला प्रचार प्रमुख अरविन्द दुदपुड़ी, जिला कार्यवाह संदीप जी, नगर कार्यवाह प्रशांत जी, नगर प्रचार प्रमुख खेम जी, हेमेंद्र नौटियाल, योगेश जी, बिजेंद्र मैंदोला, बिपुल जी, राजेश जी, सुनील डोबरियाल, ब्रजमोहन जी, शिवम आदि सेवक मौजूद रहे।