रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से पांच किलोमीटर आगे केदारनाथ हाईवे पर तहसील के पास एक स्कॉर्पियो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों के लापता है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासी घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन काफी देर तक रेस्क्यूटीम मौके पर नहीं पहुंची। इसे लेकर नागरिक मंच के मोहित डिमरी समेत अन्य लोगों ने विरोध जताया। उनका कहना है कि यदि समय पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच जाती तो लोगों को बचाया जा सकता था। राहत.बचाव कार्य देर से शुरू हुआ। वाहन में चार लोग सवार थे। जिनमें एक व्यक्ति खाई से बाहर निकल गया है। बाकी दो महिलाएं सहित तीन लोग लापता हैं।