रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड अगस्तयमुनि के मदोला गांव में शुक्रवार को बैठक आयोजित की जाएगी।इस दौरान क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निदान कर शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी जाएगी।
जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उनके द्वारा कल शुक्रवार 23 जून,2023 को ग्राम पंचायत मदोला में अपराह्न 12 बजे से बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से निर्धारित समय व स्थान पर आवश्यक सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।












