रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत मदोला मे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला विकास अधिकारी अनीता पँवार की अध्यक्षता मे विभिन्न विभागों के अधिकारीयों सहित ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित कर सुनी समस्याएं।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत मदोला मे जिला विकास अधिकारी अनीता पँवार की अध्यक्षता मे ग्रामीणों की के साथ चौपाल लगाकर जन समस्याओ को सुना गया साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीयाँ भी ग्रामीणों को दीं गई। जिला विकास अधिकारी ने गॉंव मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के द्वारा बनाये जा रहे घरो का भी निरीक्षण किया, साथ ही मनरेगा कार्यों का भी जमीनी जायजा लिया.और कार्यों की गुणवत्ता पर संतुष्टी जताई।
ग्रामीणों द्वारा बिजली की झूलती तारो,पशुओं मे फैल रहे वायरस,सिचाई विभाग की खराब नहर,उरेडा द्वारा लगाई गईं सोलर लाइटें खराब होने की शिकायते दर्ज कराई गईं,जबकि कुछ अन्य शिकायतो का मौके पर ही समाधान किया गया।जिला विकास अधिकारी ने ग्रामीण की शिकायत पर पशु अधिकारी से फोन पर बात करते हुए 26 जून को गॉंव मे पशुओं पर टीका लगाने को निर्देश दिये।
जिला विकास अधिकारी अनीता पँवार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जो शिकायते मिली है उन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए यथा शीघ्र समाधानकरने के निर्देश दिये है.उन्होंने कहा कि ग्रामीण सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले रहे है और सभी ने योजनाओं के मिल रहे लाभ पर संतुष्टि जताई है।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेंद्र नेगी ने कहा कि ग्राम पंचायत मदोला मे ग्रामीणों के साथ बैठक हुई जिसमे 4 शिकायते आई है और कुछ सामान्य समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण किया गया,ग्राम पंचायत मे हो रहे विकास कार्यों का सभी को लाभ मिल रहा है सभी उपस्थित ग्रामीणों ने विकास कार्यों पर खुशी जताई है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रोशनी देवी,ग्राम विकास अधिकारी सुशील मैठाणी,पूर्ति निरीक्षक उर्मिला बिष्ट,सहायक कृषि अधिकारी सतीश,अपर मुख्य अधिकारी सोहन सिंह कठैत,कनिष्ठ अभियंता pwd अनुराग त्रिपाठी,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुधा बग्वाल, मनरेगा सहायक आनंद सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।












