रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बढ़ते नशे की लत से बर्वाद होती जिंदगीयों को बचाना हैँ तो नशा मुक्त समाज का संकल्प लेना होगा। वर्तमान समय में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के बीच जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।चाहे स्थानीय लोग हों या चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु हर किसी को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से जागरुक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज 25 जून 2022 को क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी विमल रावत एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान समय में दिनांक 12 जून 2022 से दिनांक 26 जून 2022 तक राष्ट्रीय स्तर पर नशे से आजादी पखवाड़ा के संदर्भ में स्थानीय व्यक्तियों व वाहन चालकों एवं यात्रियों को नशे के दुष्प्रभाव व नशा मुक्ति अभियान के तहत जन जागरुकता गोष्ठी का आयोजन कर मादक पदार्थ तथा ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।उपस्थित जन समुदाय को टोल फ्री नंबर 1446 के बारे में बताया गया जिस पर नशे के सम्बन्ध में मुफ्त काउंसलिंग प्राप्त किये जाने के बारे में बताया गया तथा सभी लोगों द्वारा नशे से दूर रहने की अपील की गई।
वही चौकी घोलतीर प्रभारी योगेश कुमार के नेतृव मे अलग.अलग स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे नशा मुक्त अभियान के तहत लोगों को ड्रग्स शराब एवं अन्य अलग.अलग प्रकार के नशे के दुष्प्रभाव एवं उनसे दूर रहने के संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाया गया।
पढ़े जरूर …
’जब जागेगी ये आत्मा, होगा तभी नशे का खात्मा।
उम्मीद न कोई आशा है, अब चारों और निराशा है, बर्बाद तुम्हें ये कर देगा नशे की यही परिभाषा है।
यही संदेश सुबह और शाम, नशा मुक्त हो अब आवाम
नशीले पदार्थ से रहो दूर जीवन में सुख पाओ भरपूर।
थोड़ी थोड़ी व्हस्की जीवन के लिए हे रिस्की
’तम्बाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा।’
’गुटके ने गटक ली कई सारे लोगो की जान अब तुम सम्भल जाओ बचालो अपनी जान।’