रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के पशुओं को खुरपका.मुंहपका रोग से बचाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका.मुंहपका रोग के तहत द्वितीय चरण के टीकाकारण का शुभारंभ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत द्वारा किया गया।
आपको बता दे जनपद के भटवाड़ी सुनारगाँव चंद्रापुरी में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व पशु पालकों को टीकाकरण की जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत ने कहा कि खुरपका एवं मुंहपका रोग से पशुओं की सुरक्षा के लिए यह टीकाकरण कार्यक्रम पूरे जनपद में किया जाएगा जिसका शुभारंभ आज किया गया है।उन्होंने कहा कि पशुओं का टीकाकरण के बाद भारत सरकार के इनाफ पोर्टल पर पशुओं का पंजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में जनपद के 05 गांवों का चयन किया गया है जिसमें जखोली विकासखंड के कुमड़ी व फलाटीएऊखीमठ विकासखंड के खडि़या, अगस्त्यमुनि विकास खंड के भणज.ग्वाड़ व कोली गांव के पशुओं की सैंपलिंग की जाएगी तथा उसके बाद उनका टीकाकरण किया जाएगा, इसके 28 दिन बाद दोबारा पशुओं की सैंपलिंग की जाएगी जिससे कि यह जानकारी प्राप्त होगी कि लगाए गए टीके से जानवरों में खुरपका एवं मुंहपका रोगों से बचाव के लिए पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता में किस तरह की वृद्धि हुई है जिससे कि इसका आंकलन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग एक लाख पांच हजार गोवंश व महिष वंशीय जानवरों का आंकलन किया गया है जिनका टीकाकरण होना है तथा 5 माह से कम उम्र के बछियों एवं 6 महीने से अधिक गर्भ वाले पशुओं को यह टीका नहीं लगाया जाएगा।
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गोयल व डॉ सत्येंद्र यादव द्वारा उपस्थित ग्रामीणों एवं पशु पालकों को विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही पशुओं को दवाई भी वितरित की गई।
इस अवसर पर डॉ रवि कुमार, डॉ अमित सिंह, महिला मंगल दल की अध्यक्ष सचिता देवी, पुष्कर सिंह पंवार सहित ग्रामवासी एवं पशु पालक मौजूद रहे।