रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग पुलिस ने नव वर्ष 2023 के पहले सप्ताह में जनपद के 28 मोबाइल स्वामीयो को उनके खोये मोबाइल लोटा कर खुशियों की सौगात दी है।
आपको बता दे कि इन लोगो के किसी न किसी कारण से मोबाइल फोन गुम हो गये थे,जिनकी रिपोर्ट उनके द्वारा अपने नजदीकी थाना चौकियों में दी गयी थी।रिपोर्ट की सूचना पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग के साइबर सैल शाखा में पहुंचने पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के निकट पर्यवेक्षण में साइबर सैल में नियुक्त कार्मिकों द्वारा इन मोबाइल फोन के विवरण के आधार पर सर्विलांस पर लगाया गया। लाभप्रद सूचना को सम्बन्धित पुलिस थानों से साझा किया गया।सम्बन्धित थाना/चौकी जहां पर शिकायतकर्ता द्वारा अपने फोन की मिसिंग लिखवाई गयी थी,पुलिस द्वारा इन फोनों की ढूंढखोज की गयी। मोबाइल फोन की बरामदगी होने पर इन सभी मोबाइल फोनों को जनपद के साइबर सैल में एकत्र किया गया।
वहीं आज इन मोबाइल फोन स्वामीयो को पुलिस कार्यालय में बुलाकर आवश्यक सत्यापन इत्यादि करने के उपरान्त फोन पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे एवं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा इनको हाथों मे सोपे गये।वही अपने मोबाइल फोन को फिर से अपने हाथों में पाकर इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि बीते वर्ष 2022 मे 94 खोये मोबाईल पुलिस द्वारा ढूँढ कर लोगो को लोटाये गए थे,इस नये साल के पहले सप्ताह में 28 फोन अभी तक लोटाये गए हैं
जनपद पुलिस द्वारा प्रमेन्द्र सिंह, योगेश,शुभम जमलोकी,देवेन्द्र कुमार, राम आसरे,राम सिंह,सुखदेव सिंह, रविन्द्र,बलवीर सिंह,विजयपाल सिंह, बलवीर सिंह,रौनक,सुनील कुमार, महेश,गुमान सिंह,गौरव,विक्रम कुमार, सुरेन्द्र,दिनेश कुमार,सुरेन्द्र,श्रेयस, नीरज,अनिल,जगदम्बा प्रसाद,ममता, नरेश सिंह,टिंकू,महिपाल सिंह के फोन बरामद किये गये हैं।
साथ ही इन 28 व्यक्तियों में से 11 लोग आज अपने फोन लेने पुलिस कार्यालय में उपस्थित हुए,10 लोग किन्हीं कारणों से आज नहीं आ पाये 07 व्यक्ति ऐसे हैं,जो कि अन्य राज्यों के निवासी हैं,जिनके फोन गत वर्ष के यात्रा काल में इनके यहां आने के दौरान खो गये थे,इनके फोन मिलने की सूचना इन तक पहुंचा दी गयी है। साइबर सैल में नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा इन मोबाइल फोनों को इनके द्वारा दिये गये पते पर कोरियर किया जा रहे हैं.
इन सभी फोनों को आम जनमानस तक पहुंचाये जाने का श्रेय पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन,प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल,साइबर सैल में नियुक्त आरक्षी राकेश एवं आरक्षी दीपक नौटियाल सहित सम्बन्धित थाना स्तर पर मोबाइलों की बरामदगी करने वाले कार्मिकों का रहा है।