रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के बडमा दिगधार मे स्वीकृत गढ़वाल मंडल का सैनिक स्कूल आज आठ सालो से अपने निर्माण के लिए तरस रहा है,हालांकि समय-समय पर राज्य के मुख्यमंत्रीयों ने घोषणाओ जरूर की मगर निर्माण शुरू कराने मे अभी तक सब विफल नजर आये.
वही आज थाती-दिगधार मे सैनिक स्कूल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक ग्राम प्रधान ज्योति देवी की अध्यक्षता मे हुई.जिसमे बडमा पटटी के समस्त लोग मौजूद रहे.ग्रामीणों ने उत्तराखंड सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विगत 8 सालो से सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य आधर मे लटकाया जा रहा है,जबकि पूर्व मे भी क्षेत्र की जनता द्वारा सैनिक स्कूल निर्माण को लेकर आंदोलन किये गये थे तब सरकारों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिए थे कि जल्द ही सैनिक स्कूल निर्माण कार्य शुरू होगा.लेकिन आज भी इस दिशा मे कोई महत्वपूर्ण निर्णय सरकार नहीं ले सकी.
आज फिर क्षेत्रीय जनता ने नाराज होकर दुबारा से सैनिक स्कूल निर्माण संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए,जल्द ही आंदोलन करने का मन बना लिया है.
इन लोगो को मिली जिम्मेदारी———
अध्यक्ष – सुफल सिंह रोथाण
उपाध्यक्ष – उदय सिंह पँवार
उपाध्यक्ष – सुदर्शन सिंह रावत
कोषाध्यक्ष -त्रिलोक सिंह रावत
उपकोषाध्यक्ष- बलदेव सिंह विरवाण
महामंत्री – विनोद मैठाणी
मुख्य प्रवक्ता -जय ओम प्रकाश
संयोजक – प्रदीप रावत.
साथ ही सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एंव सभी संगठनों के अध्यक्ष, जन प्रतिनिधि,विशेष पदेन सदस्य होंगे.
आज सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगमी आवश्यक बैठक 29 मई को रखी गई है,जिसमे आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा.
बैठक मे जयपाल सिंह,विक्रम रावत,मातबर सिंह,सत्येसिंह,भरत लाल,नीमा देवी,उदय सिंह,देवेंद्र प्रसाद,बीरपाल,बलवीर,नर्सिंह, नारायण सिंह.राजेंद्र प्रसाद,पूर्ण लाल,जीतर सिंह,महेंद्र सिंह.सुरेन्द्र सिंह,गंगाराम मैठानी,सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे.