रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग मे ऋषिकेश -बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शाम 7:15 बजे के लगभग रेतोली-नरकोटा के बीच शीतल होटल के पास दो गाड़ियों की भिड़ंत हुई है जिसमें की ट्रक संख्या uk 13 cA 0590 खाई में 200मीटर नीचे गिर गया है.

आपदा प्रबन्धन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शाम को 7:15बजे के आस पास सूचना मिली थी.
सूचना मिलते ही मौके पर डीडीआरफ, एसडीआरफ, पुलिस की टीमे पहुँच ओर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है ड्राइवर को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है जिसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.












