
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि मे चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कालेज की नौवीं कक्षा की छात्रा अहिंसा रौतेला का चयन राष्ट्रीय स्तर कबड्डी के लिए हुआ है यह प्रतियोगीता बोकारो झारखंड मे आगामी 27 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक आयोजित होनी है l
रुद्रप्रयाग जनपद मे शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी उच्च पहिचान रखने वाले चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्तमुनि के छात्र-छात्रा राज्य की बोर्ड परीक्षाओ मे भी मेरिट सूची मे हर वर्ष जिले का नाम रोशन कराते है,तो वही शिक्षा के साथ साथ खेलों मे भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले के साथ राज्य का नाम गोरवांवित कर रहे हैं.
आपको बताते चले कि रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि की रहने वाली एक गरीब परिवार की बेटी के हुनर तथा चिल्ड्रन एकेडमी स्कुल के शिक्षकों की प्रेरणा के ब्दोलत अहिंसा ने जनपद के साथ-साथ राज्य का भी नाम बढ़ाया है.पूर्व में भी इस बालिका का चयन राष्ट्रीय स्तर बैडमिंटन के लिए हो रखा है.
वही अहिंसा के कौच एंव व्यायाम के शिक्षक नागेंद्र कंडारी ने बताया कि अहिंसा बहुत ही मेहनती छात्रा है वह हर रोज सुबह 4बजे उठाकर अभ्यास के लिए पहुँच जाती है,अहिंसा को 15 दिनो के कैम्प मे भी भाग लेना है. इस समय वह कक्षा 9 की छात्रा हैl
उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय के छात्रों ने राज्य स्तर पर गायन में प्रथम, बैडमिंटन में प्रथम, एथलेटिक्स बालिका वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त किये हैl विज्ञान प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर प्रियांशी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कियाl टेबल टेनिस में भी तीन बालको ने राज्य स्तर पर प्रतिभाग कियाl
रुद्रप्रयाग जिले से मुख्यमंत्री उदीयमान योजना में भी चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय के11बच्चे डेढ़ हजार रुपया प्रतिमाह प्रोत्साहन लाभ ले रहे हैlसाथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी चिंoएoईoकॉलेज के छात्र-छात्रा सभी जगह बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए शानदार प्रस्तुतियां दे रहे है l
चिल्डर्न एकेडमी इंटर कालेज अगस्त्यमुनि की प्रबंधक ऐशवर्या नेगी ने अहिंसा रोतेला सहित सभी खिलाड़ीयो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे लिए यह बड़े गौरव की बात है,समय समय पर हमारे शिक्षकों के मार्ग दर्शन से बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बना रहे हैंl
प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम नेगी सहित त्रिभुवन नेगी,हीरा नेगी,प्रेम सिंह रावत,सर्मिला साहनी,वन्दना रावत,सैनी,विनोदकुमार महावीर, पपेन्द्र रावत आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अहिंसा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐ दी है.
ReplyForward
|