रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली के महर गाँव के 14 वर्षीय छात्र कार्तिक सिँह पर स्कूल जाते समय गुलदार ने अचानक हमला कर दिया,जैसे ही गुलदार ने कार्तिक पर हमला कि तो उसने ने चिल्लातें हुए हल्ला मचाया,इसी दौरान रास्ते हल्ला सुनकर लोग भागते हुए पहुँचे और हल्ला करते हुए गुलदार को भगाया, जिस कारण कार्तिक की जान बच पाई।इधर स्थानीय लोगों द्वारा घायल कार्तिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली पहुंचाया,जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया.इसके बाद कार्तिक को जिला अस्पताल कोटेश्वर लाया गया जहाँ उसका ईलाज चल रहा है। वहीँ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह जिला अस्पताल पहुँची ओर घायल बच्चे कार्तिक से मिलकर उसका हाल चाल जाना,परिजनों से भी मुलाक़ात की।उन्होंने डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु से दूरभाष पर बात करते हुए तुरंत क्षेत्र मे पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने को कहा,वन विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे निरंतर निगरानी करने को भी कहा.