डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर–14 कुश्ती प्रतियोगिता में डोईवाला ब्लॉक के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बीती 12 एवं 13 अक्टूबर को गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज (हरिद्वार) में आयोजित प्रतियोगिता में देहरादून जनपद के डोईवाला ब्लॉक के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते और नेशनल स्तर के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला से बालक वर्ग में विभोर थापा ने 35 किलो0 वर्ग में रजत पदक, अनिकेत रावत ने 38 किलो0 वर्ग में कांस्य पदक और सौरव ने 57 किलो0 वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालतप्पड़ से योगेश ने 41 किलो0 वर्ग में कांस्य पदक, अंश ने 40 किलो0 वर्ग में रजत पदक और कृष्णा जोशी ने 48 किलो0 वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। वही, बालिका वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला से अंशिका ने 36 किलो0 वर्ग में रजत पदक जीता व रुकैया ने 54 किलो0 वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्राथमिक विद्यालय लालतप्पड़ से अंशिका ने 30 किलो0 वर्ग में स्वर्ण पदक, सानू ने 33 किलो0 वर्ग में स्वर्ण पदक, गगनदीप ने 39 किलो0 वर्ग में रजत पदक और सिमरनजीत कौर ने 50 किलो0 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। उधर, राज्य स्तरीय ट्रायल में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। गांधीग्राम बुल्लावाला की रुकैया ने उधमसिंह नगर की खिलाड़ी को 14–4 के अंतर से हराकर नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा लालतप्पड़ की सिमरनजीत कौर को वॉकओवर मिलने पर उन्हें भी नेशनल स्तर के लिए चयनित किया गया।