गोपेश्वर(लक्ष्मण सिंह नेगी) चमोली जनपद चमोली की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना । सड़कों को कागज में पूरा दिखा दिया और अभी 9 किलोमीटर सड़क बनी बाकी इन सब मुद्दों को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं जिला मुख्यालय में और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोक निर्माण विभाग पोखरी से का काम शीघ्र शुरू करने हेंलग कलगोठ डुमक मोटर मार्ग डुमक गांव तक पहुंचाने को लेकर के डुमक गांव के लोगों के द्वारा जिला मुख्यालय में शहीद स्मारक के सामने आमरण अनशन 11 दिन भी जारी रहा समर्थन देने के लिए राज्य भर के लोग आ रहे हैं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में सहयोग देने आये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के अलावा क्षेत्र की महिला मंगल दल युवक मंगल दल बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं महाकाल संत भी इस धरना स्थल पर डटे हुए हैं उन्होंने कहा कि यह सड़क सनातन के विकास के लिए है सनातन धर्म का प्रचार डुमक गांव तक सड़क बनने से रुद्रनाथ की यात्रा अधूरी है और सड़क जरूर बननी चाहिए लोग अपने अधिकारों के लड़ रहे हैं हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनके साथ दें। ग्रामीणों के द्वारा 111 दिन तक अपने गांव में धरना दिया गया किसी ने नहीं सुना मजबूरन ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं और यहां पर आंदोलन कर रहे हैं आंदोलन को बड़ा समर्थन मिल रहा है राजेंद्र सिंह भंडारी ग्राम विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हम लोग व्यापक रूप से फिर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं राज्य सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी और हम लोग बलिदान देने के लिए तैयार हैं।