हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड थराली के अंतर्गत चेपड़ो के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं एडवोकेट देवेंद्र सिंह रावत व विकासखंड देवाल के अंतर्गत ल्वाणी गांव के निवर्तमान प्रधान व ऐडवोकेट प्रद्युम्न बिष्ट का कार्यकाल समाप्त होने पर बार एसोसिएशन थराली ने दोनों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया ।
थराली तहसील परिसर बार एसोसिएशन थराली के पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह रावल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में दो ही अधिवक्ताओं के पंचायत प्रतिनिधियों के पदों से निवर्तमान होने पर फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया ।इस मौके पर वक्ताओं ने दोनों ही अधिवक्ताओं का पंचायत के कार्यकाल को सफल बताते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी उनके द्वारा राजनीति के क्षेत्र में और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।इस मौके पर नोटरी अधिवक्ता हरेंद्र नेगी, वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन सिंह पिमोली, बार एसोसिएशन के सचिव जय सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष महिपाल नेगी,जय राम आदि ने विचार व्यक्त किए।