गोपेश्वर चमोली जनपद चमोली के विकास खंड पोखरी के वार्ड नंबर दो ग्राम नखोलियाना में हरीश नखोलिया की पुत्री की शादी में वर वधू भूपेंद्र संग प्रियंका ने घर के आंगन में सन्तरे का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की मां गीता देवी ने ली, कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक एवं समलौण आन्दोलन के जनपद संयोजक राजपाल कोटियाल ने किया, उन्होंने कहा यह धरती तब तक रहेगा जब तक इसमें वृक्ष रहेंगे,मानव अनियोजित कार्य कर प्राकृतिक संतुलन बिगाड़ रहा है, जिससे जलवायु परिवर्तन हो रहा हैं,इन सबसे बचने के लिए हमें हर संस्कारों के उपलक्ष में समलौण पहल को एक रीति रिवाज एवं परम्परा के रूप में अपनाकर प्रकृति और मनुष्य के बीच में भावनात्मक लगाव रखने की अपील की, उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जमीन पर समलौण वन की स्थापना की जाएगी, कार्यक्रम में महिला मंगल अध्यक्ष श्रीमती आरती देवी, समलौण सेना की सदस्य श्रीमती श्रीदेवी, मंजू देवी, कमला देवी, आदि ग्रामीण घराती एवं बाराती उपस्थित थे, दुल्हे ने पौधारोपण जैसे पुण्य कार्य करने पर गांव की समलौण सेना को 100रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।