फोटो-सामुदायिक संपर्क समूह की बैठक लेते पुलिस उपाधीक्षक श्री तोमर।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चमोली के पुलिस उपाधीक्षक डीएस तोमर ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन, व कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए सामुदायिक संपर्क समूह एक मजबूत कडी के रूप मे कार्य कर सकता है।
श्री तोमर यहाॅ थाना परिसर मे आयोजित सामुदायिक संपर्क समूह की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोविड के कारण यदि किसी बच्चो के माता-पिता की अकाल मृत्यु हुई हो तो इसकी सूचना पुलिस तक अवश्य पंहुचाएं, हाॅलाकि पुलिस भी अपने स्तर से इस पर निरन्तर कार्य कर रही है। उन्हांेने कहा कि यद्यपि कोविड नियमांे का पालन यहाॅ की संभ्रात जनता द्वारा किया जा रहा है, लेकिन फिर भी कतिपय लोग मास्क लगाने पर कोताही बरत रहे हैं, ऐसा वो स्वयं के साथ ही अपने परिवार के जीवन को भी खतरे मंे डाल रहे हैं। श्री तोमर ने सामुदायिक संपर्क समूह के सदस्यों से भी अपेक्षा की वे भी अपने स्तर से मास्क पहनने व दूरी बनाए रखने सहित अन्य कोविड गाइड लाइन का पालन कराने के लिए लोगो को जागरूक करेंगे।
व्यापार संघ के तहसील अध्यक्ष अमित सती ने पर्वतीय क्षेत्रों मे लंबे समय तक शान्ति ब्यवस्था बनी रहे इसके लिए वाहर से खासकर सब्जी के ट्रकों मे आने वाले लोगो की आवश्यक रूप से पडताल किए जाने की आवश्यकता है। युवा नेता ओमप्रकाश डोभाल ने तपोवन मे रिपोर्टिग पुलिस चैकी का मामला रखा।
सामुदायिक संपर्क समूह की इस बैठक मे जोशीमठ के थानाध्यक्ष आर0एस0 खोलिया, बरिष्ठ उप निरीक्षक हेमकान्त सेमवाल, ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन ंिसंह भंण्डारी, पूर्व अध्यक्ष केशव मलासी, विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी,महाबीर ंिसह विष्ट, अभिषेक साह,मौ0मोहसिंहन व प्रदीप भंण्डारी आदि मौजूद रहे।