अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लाॅक के चैसार निवासी उपेंद्र अग्निहोत्री केंद्रीय सेंसर बोर्ड के सदस्य नियुक्त हो गये हैं। ज्ञात रहे कि सेंसर बोर्ड में देश भर से केवल चार लोग चुने जाते हैं, जिनमें दो महिला व दो पुरूष सदस्य होते हैं। इधर, उपेंद्र के सेंसर बोर्ड सदस्य बनने पर उनके ग्रह क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक अधिकारी डॉ. तुषार करमरकर ने उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड मुंबई क्षेत्र के सलाहकार पैनल में शामिल किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि उपेंद्र ने स्नातक की पढ़ाई विज्ञान वर्ग से अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर से की थी। उन्होंने एनएसडी भी की है। जिसके बाद वह मुम्बई चले गये। उनकी पत्नी भी कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। इनकी बहन शोभा नगरकोटी जीआईसी खूंट में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। जीजा अरूण नगरकोटी दुग्ध संघ में इंचार्ज एमआईसी के पद पर हैं। इनके पिता देवेंद्र अग्निहोत्रि व माता हरिप्रिया अग्निहोत्रि वर्तमान में उपेंद्र के साथ ही मुम्बई में ही रहते हैं। एक माह पूत्र ही इन्हें पुत्री के रूप में लक्ष्मी की प्राप्ति भी हुई है।